Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Jan 2023 1:00 pm IST


काशीपुर-धामपुर रेल लाइन निर्माण कार्य फाइलों में कैद ! पढ़िए क्या है पूरा मामला


काशीपुर : काशीपुर-धामपुर वाया जसपुर रेल लाइन निर्माण का कार्य लगभग 12 वर्षों से फाइलों में कैद होकर रह गया है। सर्वे के बाद 60 किमी लंबी लाइन के लिए साढ़े 12 करोड़ रुपये के बजट का अनुमान था लेकिन तब यूपी और उत्तराखंड राज्य की सरकारों में तालमेल नहीं होने के कारण योजना परवान नहीं चढ़ सकी और काशीपुर-धामपुर रेल लाइन सर्वे में ही उलझ कर रह गई। उत्तराखंड के विकास के लिए महत्वपूर्ण काशीपुर-धामपुर वाया जसपुर रेल लाइन का वर्ष 2011 में सर्वे और फिर लगभग चार साल पहले दोबारा सर्वे होने के बाद भी अधर में लटक गया है। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने लगभग 4-5 साल पहले तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया था कि गढ़वाल और कुमाऊं के बीच काठगोदाम से दून जाने वाला रेल मार्ग रामपुर-मुरादाबाद होकर जाता है। मुरादाबाद व्यस्त जंक्शन होने के कारण ट्रेनों को कई-कई घंटे आउटर पर खड़े रहना पड़ता है। यदि काशीपुर-धामपुर वाया जसपुर रेल लाइन बन जाए तो यात्रा सुगम हो जाएगी। काशीपुर से धामपुर के बीच लगभग 60 किमी नई रेल लाइन का निर्माण होने से यात्रियों की लगभग 50 किमी दूरी कम हो जाएगी।