Read in App


• Mon, 12 Apr 2021 5:06 pm IST


गंगोत्री धाम में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से नहीं जुड़ पाए तीस भवन


उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम में 30 आवासीय भवन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से नहीं जुड़ पाए हैं। इन भवनों को प्लांट से जोड़ने के लिए करीब पांच माह पूर्व सक्शन मशीन की खरीद के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, लेकिन अब तक प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पाई है। गंगोत्री धाम में राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण के तहत वर्ष 2017 में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हुआ था, जिसके बाद कई होटल एवं धर्मशालाओं को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा गया। यहां 30 आवासीय भवन प्लांट से नहीं जुड़ पाए। जिला गंगा समिति की बैठक में इन भवनों को प्लांट से जोड़ने के लिए सक्शन मशीन का प्रस्ताव रखा गया। समिति ने नगर पंचायत गंगोत्री को सक्शन मशीन की खरीद के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे, जिस पर गत वर्ष नवंबर में प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। लेकिन पांच माह बाद भी प्रस्ताव को शासन से मंजूरी नहीं मिल पाई है। अब चारधाम यात्रा शुरू होने में केवल एक माह का समय शेष रह गया है। ऐसे में मशीन खरीद के लिए बजट नहीं मिलता है, तो यात्रा सीजन में इन भवनों का सीवर निस्तारण नगर पंचायत के लिए फिर समस्या बनेगा।