Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Mar 2022 3:22 pm IST


जल्द सड़क से जुड़ जाएंगे पाणा और ईराणी गांव


निजमुला घाटी के दूरस्था पाणा और ईराणी गांव के जल्द सड़क से जुड़ जाने की उम्मीद जगी है। पीएमजीएसवाई ने झींझी गांव के समीप वीर गंगा पर बैली ब्रिज स्थापित कर जेसीबी को नदी के दूसरे छोर पहुंचा दिया है, जिससे अब सड़क निर्माण कार्य में तेजी आएगी।पाणा और ईराणी गांव के ग्रामीणों को आज भी अपने गंतव्य तक जाने के लिए करीब छह किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पाणा, ईराणी और झींझी गांव की आबादी करीब 1500 है। निजमुला-पाणा-ईराणी (31 किमी) सड़क के निर्माण को वर्ष 2014 में शासन से स्वीकृति मिली। इसी वर्ष से सड़क निर्माण कार्य भी शुरू हुआ, लेकिन विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए सड़क निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया है। अब इन दिनों झींझी गांव के समीप वीर गंगा पर मोटर पुल का निर्माण कार्य जारी है। यहां नदी के दूसरे छोर सड़क निर्माण कार्य जारी रखने के लिए पीएमजीएसवाई की ओर से नदी पर बैली ब्रिज भी स्थापित कर दिया गया है, जिससे मशीनों के अलावा स्थानीय ग्रामीण भी आवाजाही कर सकते हैं। ग्रामीण चंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह, यशवंत मनोज, दिनेश, रमेश, सोहन, रमा देवी, कलावती, हेमा, सुनीता और अनिता देवी का कहना है कि अब जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद जगी है। इधर, पीएमजीएसवाई के ईई परशुराम चमोली ने बताया कि झींझी गांव के समीप वीर गंगा पर बैली ब्रिज स्थापित कर दिया गया है। मशीनें भी मौके पर पहुंचा दी गई हैं। अब सड़क निर्माण कार्य में तेजी आ जाएगी।