Read in App


• Sat, 18 Nov 2023 1:34 pm IST


हाईवे पर अचानक आ धमका गजराज, वाहन छोड़कर इधर-उधर भागने लगे लोग


कोटद्वार में पौड़ी कोटद्वार दुगड्डा हाईवे पर अचानक एक हाथी आ धमका. जिसके मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लोग अपने वाहन हाईवे पर छोड़कर भागते नजर आए और हाथी उनकी ओर भागता दिखाई दिया. इस दौरान हाथी लोगों को देख काफी उग्र हो गया. हाईवे पर हाथी आने से आवाजाही कर रहे लोगों ने वाहन से भागकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे के बाद वन विभाग के कर्मियों ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.वन क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र काला ने बताया कि लैंसडौन वन प्रभाग हाथियों का वास स्थल माना जाता है. जुलाई माह से दिसंबर माह तक हाथियों का मस्त काल माना जाता है. मस्त काल के समय हाथियों को सौहार्दपूर्ण माहौल पसंद होता है. लैंसडौन वन के कोटद्वार रेंज में कोटद्वार दुगड्डा के बीच मानव दखल बढ़ने से नर हाथियों में आक्रामकता देखने को मिल रही है. वन विभाग क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है. उन्होंने आवाजाही करते समय लोगों से वाहन के हॉर्न का प्रयोग ना करने की अपील की.