टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर- पूर्णागिरि मार्ग पर हनुमान चट्टी के पास पहाड़ी दरकने से सड़क पर आया भारी पत्थर दूसरे दिन भी नहीं हटाया जा सका। इसके चलते यह मार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा। सड़क पर आए इस पत्थर को हटाने के लिए लोनिवि के पास संसाधन नहीं हैं।
विभाग ने जेसीबी से सड़क पर आए मलबे हटाने का काम तो शुरू कर दिया है। लेकिन बगैर ब्रेकर मशीन के इस पत्थर हटा पाना संभव नहीं है। विभाग ने अब एनएचआई से ब्रेकर मशीन की मांग की है। इधर सड़क बंद होने पूर्णागिरि धाम में फंसे श्रद्धालुओं को सोमवार को पैदल रास्ते से निकाला।