Read in App


• Wed, 14 Apr 2021 8:50 am IST


क्या वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी हो सकता है कोरोना ?


देश में काफी तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच इसके खिलाफ टीकाकरण अभियान भी काफी तेजी से चल रहा है। कोविड टीकाकरण केंद्रो में बड़ी संख्या में लोग टीके लगवा रहे हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने के आह्वान पर टीकाकरण अभियान में शानदार तेजी आई है।

इस विशेष टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन यानी 12 अप्रैल को देशभर में 40 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देशभर में 10 करोड़ 85 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद किसी को कोरोना का संक्रमण हो सकता है या नहीं?

रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में चेस्ट फिजिशियन डॉ. गिरीश अग्रवाल एक वीडियो के माध्यम से कहते हैं, 'अगर वैक्सीन की दो खुराक लेने के बाद भी अगर आपके शरीर में एंटीबॉडी की अच्छी खासी मात्रा है, तो भी आपको कोरोना का संक्रमण हो सकता है। कई मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें दो खुराक देने के बाद भी एंटीबॉडी नहीं बन रही है, इसलिए एंटीबॉडी के चक्कर में न पड़ें।'