उत्तराखंड पुलिस भर्ती में नैनीताल जिले के बेटियों के लिए लम्बाई सबसे बड़ी बांधा बनकर सामने आई हैं। बीते सात दिन में 1632 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती में भाग लिया, जिसमें से 283 अभ्यर्थी सिर्फ लम्बाई कम होने की वजह से ही बाहर हो गईं। इसके अलावा लंबी कूद और बॉल थ्रो पास करना भी बेटियों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।जबकि जिले के बेटियां दौड़ और शटल रेस में अभी तक अव्वल रही हैं। मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में 15 मई 2022 से उत्तराखंड पुलिस की भर्ती प्रक्रिया के चल रही है। हर दिन 400 अभ्यर्थियों को भाग लेना था, लेकिन सात दिन का आंकड़ा देखा जाए तो यहां पर 2800 में से अभी तक सिर्फ 1632 बेटियों ने ही भाग लिया।1170 बेटियां पुलिस भर्ती में नहीं पहुंच सकीं। हालांकि यह भी बताया जा रहा है इन दिनों कॉलेजों की परीक्षा के चलते अधिकतर बेटियां पुलिस भर्ती में शामिल नहीं हो पा रही हैं। जिला पुलिस द्वारा जारी अभी तक हुई भर्ती का आंकड़ा देखा जाए तो यहां परज् नापतोल में 283।बॉल थ्रो में 37, लंबी कूद में 187, रस्सी कूद में 13 सहित 520 अभ्यर्थी असफल हुई हैं। इसके अलावा दौड़ और शटल रेस में जिले की सभी बेटियां पास हुई हैं। अंतिम रूप से अभी तक 1101 अभ्यर्थी सफल हो सकी हैं।