Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Nov 2022 6:26 pm IST


पिथौरागढ़ में ‘मिस्टर हब्ज’ नाम क्यों हैं इतना फेमस ? जानिए तीन भाईयों की कामयाबी की कहानी


पिथौरागढ़  :  एक ओर युवा बीटेक, एमटेक, इंजीनियरिंग, बीबीए कर महानगरों में नौकरी पाने के लिए तमाम संघर्ष कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर आठगांव शिलिंग के बिमोड़ा देवदार निवासी तीन भाइयों ने बीबीए, एमबीए और इंजीनियरिंग कर खुद का चाय कारोबार शुरू किया है। उनकी चाय देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेशों में भी धूम मचा रही है। जोशी बंधु चाय का हर माह दो लाख का कारोबार कर रहे हैं।पिथौरागढ़ जिले के आठगांव शिलिंग बिमोड़ा देवदार निवासी तीन भाई सुमित जोशी, अमित जोशी और देवेश जोशी ने ‘मिस्टर हब्ज’ नाम से पिथौरागढ़ सिनेमा लाइन में अगस्त में चाय का कारोबार शुरू किया है। सुमित जोशी ने बीटेक और एमटेक कर तीन साल भारत सरकार के हर्बल प्रोजेक्ट डीबीटी में काम किया।उनके भाई अमित जोशी ने पिथौरागढ़ महाविद्यालय से बीबीए किया है और देवेश जोशी ने मूनाकोट पॉलीटेक्निक से सिविल ट्रेड से इंजीनियरिंग की है। सुमित का कहना है कि तीनों भाइयों के मन में अपने पहाड़ और पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करने की इच्छा हमेशा रही। इसलिए उन्होंने स्थानीय ब्रांड की चाय बनाकर कारोबार शुरू करने का मना बनाया।