उत्तरकाशी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में दो दिवसीय पूर्व छात्र सम्मेलन संपन्न हुआ। दूसरे दिन बाजार में भव्य सांस्कृतिक झांकी निकाली गई, जिसमें सभी पूर्व तथा वर्तमान छात्र गढ़वाली लोक गीतों पर जमकर थिरके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गंगोत्री विधानसभा विजय पाल सिंह सजवाण, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल शिरकत करने पहुंचे। पहले दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त आइएएस अफसर सुवर्द्धन शाह ने पूर्व छात्रों को संगठित होकर महाविद्यालय और क्षेत्रीय विकास के लिए आगे आने की अपील की। महाविद्यालय की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन में जगह-जगह से पूर्व छात्र समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। इस अवसर पर महाविद्यालय की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एयर चीफ मार्शल विजय पाल सिंह राणा ने की।