Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Dec 2021 6:18 pm IST

जन-समस्या

भारत नेपाल सीमा पर शुरू हुई कोरोना की जांच


भारत नेपाल सीमा पर आखिकरकार कोरोना जांच का काम शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने धारचूला में एक टीम तैनात की है। जो अब यहां आ रहे लोगों के सैंपल ले रही है। कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद इसका खतरा बढ़ गया है। आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने अपने 2 दिसंबर के अंक में भारत नेपाल सीमा पर धारचूला में नहीं हुई कोरोना जांच, सामाजिक दूरी का पालन नहीं शीर्षक से इस मामले को उठाया था। जिसके बाद अब यहां पर एंटीजन टेस्ट शुरू हो गए हैं। 50 से अधिक लोगों की जांच की गई। जिसमें किसी में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। सीमांत जनपद में सीतापुल, ऐलागाड़, बलुवाकोट, जौलजीबी, झूलाघाट से भी नियमित नेपाली नागरिक आवाजाही कर रहे हैं। धारचूला के अलावा झूलाघाट पुल में भी कोरोना की जांच की जा रही है। लैब सहायक भरत सिंह ने कहा कि कोरोना का एंटीजन टेस्ट पुल में किया जा रहा है। किसी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।