बागेश्वर : नगर पालिका बागेश्वर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के निदान की मांग को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दस सूत्री समस्याओं के निदान की मांग को लेकर नगर पालिका परिसर में धरना दिया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जोशी ने बताया कि पूर्व में नगरपालिका में समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया था। 51 सूत्री मांगों में भी नगर की समस्याएं शामिल थी, लेकिन अब तक उनका निदान नहीं हो सका है।
कार्यकर्ताओं ने नगर के सरयू-गोमती नदियों और बगानाथ मंदिर की नियमित सफाई करने, व्यापारियों और नगरवासियों से यूजर चार्ज की वसूली बंद करने, नगर में बंदरों की बढ़ती संख्या को कम करने, वेणीमाधव मंदिर के समीप से सरयू में गिर रहे दूषित पानी की समस्या का निदान करने, केमू स्टेशन के समीप खतरा बन रहे पेड़ों की टहनियों की छंटनी करने, नगर क्षेत्र में 10 बॉयोमैट्रिक शौचालय बनवाने, उत्तरायणी मेले में व्यापारियों को कम दरों पर दुकान आवंटित करने, नगर के फड़ व्यापारियों को सरयू बगड़ में निशुल्क दुकानें देने, जिला अस्पताल के आगे से भोटिया बाजार को अन्यत्र शिफ्ट करने और नगर क्षेत्र में मेले का विस्तार करने की मांग की है। इस मौके पर सुनील पांडेय, कुंदन गोस्वामी, प्रकाश वाच्छमी, पंकज कुमार, प्रेम दानू, संस्कार भारती आदि मौजूद रहे।