Read in App


• Fri, 3 Nov 2023 11:00 am IST


रैन बसेरों को व्यवस्थित करने में जुटा प्रशासन, ठंड में बेसहारा लोगों को मिलेगा सहारा


देहरादून: सर्दी का मौसम दस्तक देने लगा है और इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है. नगर निगम भी लोगों को इस ठंड से राहत देने के लिए इंतजाम करने में लगा हुआ है. बीते दिनों नगर आयुक्त ने अधिकारियों को रैन बसेरों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए थे. इसी के तहत नगर आयुक्त मनुज गोयल ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे के बाहर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताई. साथ ही संबंधित अधिकारियों को रैन बसेरे परिसर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि शहर में रहने वाले निराश्रित असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. शहर में जगह-जगह अलाव जलाने और रैन बसेरे व्यवस्थित रहने से निराश्रित असहाय व्यक्तियों को कड़ाके की ठंड से स्वयं को बचाने में मदद मिलेगी.