दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने 28 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल कर दी है। साथ ही विभिन्न थानों में दर्ज 32 मामलों में चार्जशीट दाखिल करने से पहले एसआईटी ने शासन से अभियोजन चलाने के लिए अनुमति मांगी है। आदेश मिलने के बाद इन मामलों में भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी।समाज कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में वर्ष 2011-22 में अनियमितता मिली थी। इसके बाद शासन ने एसआईटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए थे। जांच में बिचौलियों ने जिला समाज कल्याण विभाग और कॉलेजों से मिलीभगत का खुलासा हुआ। बिचौलियों ने छात्रों को रुपये का प्रलोभन देकर उनका कॉलेजों में फर्जी तरह से एडमिशन करवाया था।