पिथौरागढ़।प्रख्यात इतिहासकार शेखर पाठक की नई यात्रा किताब हिमांक व क्वथनांक के बीच का लोकार्पण गुरुवार को पालिका सभागार में होगा। इस अवसर पर पहाड़ संस्था के अस्कोट-आराकोट अभियान की अब तक की यात्रा पर स्लाइड शो से प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। कार्यक्रम की आयोजक संस्था आरंभ के दीपक ने बताया कि विमोचन अवसर पर नवारुण प्रकाशन के संजय जोशी इतिहासकार पाठक से संबंधित किताब के बारे में जानकारी साझा करेंगे।कर्मचारियों को व्यवहारिक और सैद्धांतिक जानकारी दी।