रानीखेत: पाली-नदुली और बिल्लेख-हिड़ाम-चापड़ सड़क के सुधारीकरण के लिए शासन से 4.76 करोड़ रुपए की मंजूरी मिलने के बाद विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र की बदहाल सड़कों को ठीक किया जाएगा. इसके लिए वह लगातार प्रयासरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों के सुधारीकरण से लोगों को राहत मिलेगी, आवागमन में दिक्कतें कम होगी.गौर हो कि जल्द पाली-नदुली और बिल्लेख-हिड़ाम-चापड़ मार्ग की दशा सुधरने वाली है. जिससे लोगों का सफर आसान होगा और गड्ढों की वजह से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. विधायक प्रमोद नैनवाल ने पाली-नदुली सड़क के डामरीकरण का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से सड़क खराब थी. मार्ग के सुधारीकरण के लिए उन्होंने सरकार से मांग की थी और प्रस्ताव रखा था. योजना के लिए 56 लाख मंजूर हुए, अब शीघ्र सुधारीकरण का कार्य होगा. यहां पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने उनका स्वागत किया और आभार जताया.