देहरादून: दीपावली से ठीक पहले सीएम धामी ने आज वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया. सीएम धामी ने दिवाली से पहले खटीमा में एक स्थानीय कुम्हार से मिट्टी के दीये खरीदे. वैसे सीएम धामी अक्सर अपने कार्यक्रमों में वोकल फॉर लोकल का संदेश देते दिखाई देते हैं. वे हमेशा ही उत्तराखंड के उत्पादों की ब्रांडिग कर उन्हें एक अच्छा बाजार उपलब्ध करवाने का प्रयास करते रहते हैं.खटीमा में सीएम धामी ने कहा मिट्टी से बने दीयों एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना एक कुम्हार के घर को आर्थिक रूप से मजबूत करता है. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के अनुरूप वोकल फॉर लोकल के महाअभियान को बढ़ावा देता छोटा सा सहयोग बताया. इस अवसर पर उन्होंने सभी से इस दिवाली पर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को खरीदे जाने की अपील की.