उत्तरकाशी : मोरी विकासखण्ड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरकीदून ट्रेक रूट पर पड़ने वाले तीन गांव गंगाड, पंवाणी और ओसला गांव के ग्रामीणों की आवाजाही एक लकड़ी के जर्जर पुल से हो रही है। इस जर्जर पुल से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।गंगाड गांव के पूर्व प्रधान उमराव सिंह चौहान, रमेश चौहान, रचपाल सिंह चौहान आदि ने बताया कि जर्जर पुल के मरम्मत के लिए गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। अवगत कराने के बावजूद भी पार्क क्षेत्र के अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं है। गंगाड गांव में लगभग 150, पंवाणी गांव में 70 परिवार व ओसला गांव में 200 परिवार निवास करते हैं। जिनके आने जाने के लिए सुपिन नदी पर बना एक मात्र लकड़ी का पुल ही आवागमन का साधन है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द पुल का नव निर्माण या मरम्मत कार्य न हुआ तो पार्क क्षेत्र के अधिकारियों का घेराव कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। सांकरी रेंज अधिकारी एसएल शेलानी ने बताया कि सुपिन नदी पर तीन गांव के लिए बना पुल का स्वयं निरीक्षण किया है। जिसके मरम्मत कार्य के लिए ढाई लाख का प्राक्कलन उप निदेशक कार्यालय भेजा गया है। धन स्वीकृत होने के बाद ही पुल पर मरम्मत कार्य संभव है।