Read in App


• Wed, 8 Nov 2023 12:45 pm IST

खेल

आज विश्व कप के रण में भिड़ेंगे इंग्लैंड और नीदरलैंड


पुणे : विश्व कप 2023 का 40वां मैच बुधवार को इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं. गत चैंपियन इंग्लैंड इस विश्व कप में 7 मैचों में से अब तक सिर्फ एक मैच ही जीत पाया है. और वह अंकतालिका में दसवें स्थान पर है. जबकि नीदरलैंड ने इस विश्व कप में 7 मैचों में से 2 मैचों में जीत हासिल की है.इंग्लैंड की टीम वैसे तो विश्व कप से बाहर हो चुकी है लेकिन वह जब नीदरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसका इरादा इस विश्व कप में अपना गौरव बचाने का होगा. इंग्लैंड अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 रनों से हारी थी. दूसरी और नीदरलैंड अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान से हारा था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफिकेशन के लिए दोनों टीमों के बचे हुए मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसलिए दोनों टीमें अगले आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के लिए शीर्ष आठ में जगह बनाने की कोशिश करेंगी.
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें सभी मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है.