Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jan 2022 5:39 pm IST


एसएफआई ने किया आनलाइन कक्षाओं का विरोध


एसएफआई ने गढ़वाल विवि में फिर से आनलाइन कक्षाएं संचालित करने का विरोध किया है। संगठन का कहना है कि यहां बड़ी संख्या में छात्रों के पास आनलाइन की सुविधाएं नहीं हैं, जिस कारण उन्हें दिक्कत होगी।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेथा और सचिव हिमांशु चौहान ने कहा कि आनलाइन के लिए छात्रों के पास नेटवर्क और इंटरनेट का खर्च सहित कई दिक्कतें हैं। उनके अनुसार पिछले सत्र में करीब 80 प्रतिशत छात्रों ने आनलाइन कक्षाएं नहीं लीं। जिस कारण उनकी पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ। ये भी कहा कि बड़ी संख्या में छात्र केवल आनलाइन में हाजिरी लगाते हैं, वे पढ़ते नहीं है। उन्होनें इंटरनेट पैक मेहंगे होने को भी आनलाइन कक्षाओं के लिए एक बड़ी बाधा बताया। उन्होने कोविड गाइडलाइन के तहत आफलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग की है।