Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 May 2022 5:18 pm IST


जिले में बढ़ा सर्दी, बुखार का प्रकोप


बागेश्वर: बागेश्वर में इन दिनों जिले में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। कभी गर्मी तो कभी सर्दी से लोग बेहाल हैं। इससे सर्दी, बुखार के रोगी बढ़ गए हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की खासी भीड़ रही। पर्ची बनाने से लेकर दवा काउंटर तक लाइन लगी है। सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा ने बताया कि एक दिन में 400 तक मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पताल में दवा की कोई कमी नहीं है। इस मौसम में खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। बासी भोजन और कटा फल कतई न खाएं। फलों को खाने से पहले अच्छी तरह साफ पानी से धो लें।