Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Jul 2022 4:12 pm IST


अलकनंदा और मंदाकिनी का जल स्तर बढ़ा


जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से सर्तक रहने का आग्रह किया है। इसी तरह बारिश हुई तो नदी का जल स्तर और बढ़ सकता है। हालांकि अभी पानी खतरे के निशान से नीचे है। बीती रात से हो रही बारिश के चलते शनिवार को अलकनंदा और मंदाकिनी का जल स्तर बढ़ गया है। ऊपरी क्षेत्रों में भी लगातार बारिश के कारण जल स्तर में अंतर आया है। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अलकनंदा नदी का जल स्तर 624 मीटर एवं मंदाकिनी का जल स्तर 623 मीटर रिकार्ड किया गया। इधर, अलकनंदा का जल स्तर 626 मीटर पर चेतावनी और 627 मीटर पर डेंजर की श्रेणी में है। जबकि मंदाकिनी का जल स्तर 625 मीटर चेतावनी और 626 मीटर पर डेंजर की श्रेणी में माना गया है।