Read in App


• Tue, 13 Jul 2021 1:00 pm IST


उद्यम लगाने के लिए 1 करोड़ 92 लाख का ऋण स्वीकृत


मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कलक्ट्रेट सभागार में साक्षात्कार का आयोजन किया गया। साक्षात्कार में शामिल हुए 50 युवाओं को 1 करोड़ 92 लाख की स्वरोजगार योजनाओं की मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पॉल्ट्री, डेयरी, रेडीमेड गारमेंट, बकरी पालन, फूड प्रोसेसिंग, रेस्टोरेंट, जनरल स्टोर, मोटर रिपेयर आदि क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए जिले के 70 आवेदकों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 50 आवेदक शामिल हुए। जिला स्तरीय समिति ने युवाओं का साक्षात्कार लिया और स्वरोजगार के लिए ऋण आवंटन की मंजूरी दी। जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक बदरी प्रसाद सती ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 25 प्रतिशत सब्सिडी पर 10 लाख तक का ऋण दिया जा रहा है। इस मौके पर लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, सहायक प्रबंधक उद्योग बद्री प्रसाद सती, सहायक निदेशक डेयरी राजेंद्र सिंह चौहान के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।