Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Sep 2022 11:01 am IST


उत्तराखंड में बारिश का दौर चालू, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी


देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज (बुधवार) को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौमस विभाग की मानें तो कुमाऊं क्षेत्र के कहीं-कहीं इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश और गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय जिलों में  भारी बारिश की संभावना जताई है. इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश और भूस्खलन के कारण सबसे ज्यादा कुमाऊं मंडल प्रभावित हुआ है. मंगलवार को भी कुमाऊं में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई. आज मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल दोनों ही मंडल में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.