Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jan 2022 4:04 pm IST


धनोल्टी और थत्यूड़ के कई गांवों में तीन दिनों से बिजली और पानी ठप


थत्यूड़ (टिहरी)। जौनपुर ब्लॉक के धनोल्टी, थत्यूड़ और दर्जनों गांवों में तीन दिन से बिजली और पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है, जिस कारण लोग मोमबत्ती के सहारे रात गुजारने के लिए मजबूर हैं। पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोगों को भटकना पड़ रहा है। जबकि मोबाइल चार्ज न होने के कारण फोन शोपीस बने हैं। लोग नाते रिश्तेदारों से संपर्क नहीं कर पा रहे है। बिजली और जलापूर्ति न होने से पर्यटक भी धनोल्टी क्षेत्र में नहीं रुक रहे हैं। धनोल्टी क्षेत्र में आठ जनवरी की रात को और दूसरे दिन जमकर बर्फबारी हुई। एक फीट से अधिक बर्फ गिरने के कारण धनोल्टी, बटवालधार, काणताल, कद्दूखाल, सुरकंडा देवी, ठांगधार क्षेत्र में बिजली लाइन के साथ पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। थत्यूड़ बाजार और निकटवर्ती गांवों में भी इसी लाइन से बिजली आपूर्ति होती है, लेकिन लाइन क्षतिग्रस्त होने से लोगों को बिना बिजली के ही रहना पड़ रहा है। लाइट न होने से लोगों के आवश्यक कामकाज ठप हो गए हैं। जबकि सर्दी से बचाव के लिए हीटर आदि का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। जबकि लोगों को पानी की आपूर्ति जलस्रोतों से करनी पड़ रही है। वहीं जौनपुर ब्लॉक के ग्राम खेड़ा, पापरा, भुयांसारी, ठिक्क, किंशु, तेवा, बंगसील, मोलधार, ओंतड़, क्यारी, ख्यार्सी, ललौटना, टिकरी आदि में भी बीते तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है।