Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Dec 2021 5:20 pm IST

जन-समस्या

पिथौरागढ़ में शहीदों को श्रद्धांजलि दी व वीर नारियों का सम्मान किया गया


विजय दिवस के अवसर पर 1971 के भारत-पाक युद्ध में बलिदान देने वाले 52 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वीर नारियों को सम्मानित किया गया।

चंडाक रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि पिथौरागढ़ के वीर जवानों ने आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक हुए युद्धों में अपनी वीरता का परिचय दिया है। सीमा पर आगे रहकर देश सेवा की है। उन्होंने कहा कि वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए देहरादून में सैन्य धाम बन रहा है। जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने कहा कि पिथौरागढ़ जिला सैन्य बहुल जिला है। यहां के जवानों ने देश सेवा के लिए हमेशा सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि देश आजादी का 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रू प में मना रहा है। हमें अपने इतिहास को जानना होगा।