Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Sep 2021 1:18 pm IST

राजनीति

स्वामी रामदेव से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई मुद्दों पर हुई चर्चा


हरिद्वार। जनपद के अपने दौरे के अंतर्गत शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पतंजलि योगपीठ पहुंचकर प्रख्यात योग गुरु स्वामी रामदेव और उनके बालसखा तथा पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की।
इन सभी के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि मीडिया से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री और स्वामी रामदेव ने इसे महज शिष्टाचार मुलाकात बताया । संभावना जताई जा रही थी कि आने वाले चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वामी रामदेव से चर्चा करने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन करीब आधा घंटा की मुलाकात के बाद दोनों ने ही इसे राजनैतिक मुलाकात नहीं बताया, केवल शिष्टाचार मुलाकात बताया। इस दौरान मुख्यमंत्री स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के साथ पतंजलि योगपीठ की गौशाला में भी गए और यहां चल रहे अन्य प्रकल्पों के बारे में भी जानकारी ली । इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, डॉक्टर धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री आदेश सैनी जिले के कई विधायक समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।