Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Mar 2022 4:10 pm IST


तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन


बागेश्वर: जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छता समितियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया है। कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों और पेयजल समितियों के सदस्यों को पेयजल प्रबंधन व योजना के रखरखाव के बारे में बताया गया। इसके बाद प्रतिभागियों प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यशाला में देवर्षि एजुकेशनल सोसायटी देहरादून से आए प्रकाश पाठक, उमेश यादव और नरेश चमोली ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने जल जीवन मिशन की अवधारणा, सुजल और स्वच्छ गांव, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता स‌मिति की गठन प‌्रक्रिया, नल से जल योजना का रखरखाव एवं संचालन, जल की जांच, भूरा और काला जल प्रबंधन, सोशल एवं वाटर ऑडिट, योजना के तकनीकी विकल्प, सूचना, शिक्ष और संचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।