Read in App


• Fri, 10 Nov 2023 3:57 pm IST


कर्णप्रयाग में गौरा देवी के व्यक्तित्व और कृतत्व पर किया नाटक का मंचन


चमोली : राज्य स्थापना दिवस पर स्थानीय पीजी कालेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में चिपको आंदोलन की प्रणेता "गौरा देवी" के व्यक्तित्व व कृतित्व पर नाटक का मंचन सार्थक पहल रही।
महाविद्यालय के ऑडोटोरियम में आयोजित और कार्यक्रम अधिकारी डा. चन्द्रावती टम्टा, डा.हिना नौटियाल व डा.चंद्रमोहन के संयुक्त निर्देशन और आईक्यूएसी के तत्वावधान में 'उत्तराखंड राज्य के विकास में महिलाओं की भूमिका' विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रज्ञा प्रथम, स्नेहा चौहान द्वितीय व लवली बिष्ट तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि मेंहदी प्रतियोगिता में साहिबा, आयशा रतूड़ी व अनामिका को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में अंतरा सती ने पहला, मोनिका व आरजू ने दूसरा तथा साहिबा व जिया रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि नवोदित राज्य उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास में प्रत्येक उत्तराखंडी को बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग करना होगा। एनएसएस की संगम वाटिका में पौधरोपण कर हरित उत्तराखंड का संदेश भी स्वयंसेवियों ने दिया। इस अवसर पर डॉ. आरसी भट्ट, डॉ. भारती सिंघल, डॉ. एमएस कण्डारी सहित छात्र-छात्राएं एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।