Read in App


• Fri, 6 Oct 2023 4:49 pm IST


निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत


काशीपुर। निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ने मंगलवार को ऑपरेशन से एक बेटी को जन्म दिया था। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली नैन्सी (26) का विवाह लगभग एक वर्ष पहले वार्ड नंबर 2 मोहल्ला चौधरियान, तहसील जोया, जनपद अमरोहा हाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई निवासी हरदीप सिंह के साथ हुआ था। हरदीप बाजपुर रोड स्थित एक फैक्टरी लेबर कांट्रेक्टर है। तीन दिन पूर्व प्रसव पीड़ा होने पर हरदीप ने अपनी पत्नी नैन्सी को बाजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जाता है कि मंगलवार की रात ऑपरेशन से नैन्सी ने एक बेटी को जन्म दिया। जो पूरी तरह स्वस्थ है। प्रसव के बाद महिला की हालत लगातार बिगड़ने लगी। परिजनों के ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों का कहना था कि उसे खून की कमी है। परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल में नवविवाहिता के इलाज में चिकित्सकों ने लापरवाही बरती है।