Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Sep 2021 6:27 pm IST


स्वास्थ्य कर्मियों पर जांच के लिए बाहर भेजने का आरोप


अस्पताल में 28 लाख की नवीनतम डिजिटल एक्सरे मशीन, टेक्नीशियन, रेडियोलॉजिस्ट भी तैनात फिर भी मरीजों को जांच निजी लैब में करवानी पड़ रही है। मरीज ने स्वास्थ्य कर्मियों पर मशीन खराब होने की बात कह कर उन्हें एक्सरे के लिए बाहर भेजने का आरोप लगाया है। डुंडा विकासखंड के बौन गांव की जलमा देवी बीते 16 सितंबर को जिला चिकित्सालय गई थी। जलमा देवी के दामाद अनुज शाह ने बताया कि डाक्टरों ने लीवर में दिक्कत होने की बात कह कर मरीज को भर्ती कर दिया। 20 सितंबर को स्वास्थ्य कार्ड बनने पर वह जलमा देवी को एक्सरे के लिए ले गए, लेकिन वहां मौजूद कर्मी ने बताया कि मशीन खराब है। इसलिए बाहर से कराना होगा। तब उन्होंने बाहर निजी लैब से 300 रुपये में एक्सरे करवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके अलावा मरीज की थायरॉयड जांच भी बाहर से कराई गई है।