रानीखेत: कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र रानीखेत में केआरसी ओपन क्रास कंट्री प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें विभिन्न आयु वर्गों के भारतीय सेना के जवानों सहित स्थानीय नागरिकों और स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, विशिष्ट सेवा मेडल कमांडेंट, द कुमाऊं रेजिमेंटल केंद्र ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.ब्रिगेडियर यादव ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद का महत्व न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देते रहेंगे.10 किमी, 5 किमी और 2 किमी लंबी ओपन क्रास-कंट्री दौड़ नर सिंह ग्राउंड से आरम्भ हुई. प्रतियोगिता में 750 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दौरान सभी धावकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कई पुरस्कार हासिल किये. 10 किमी में अजय सिंह प्रथम, आनंद सिंह दूसरे तथा मंगत सिंह तीसरे स्थान पर रहे. 5 किमी में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक में दक्ष प्रथम, समीर दूसरे तथा सचिन बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे.