Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Apr 2023 3:48 pm IST


उत्तराखंड में एक साथ 12 PMFME स्टोर का शुभारंभ


देहरादून: प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअली  नैनीताल के PMFME स्टोर सहित चारधाम यात्रा मार्गों पर बनाए गए 12 डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर का देहरादून से उद्घाटन किया. इस मौके पर चारधाम यात्रा मार्गों पर बनाए गये हॉर्टिकल्चर आउटलेट के शुभारंभ के मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पीएम मोदी और सीएम धामी का भी आभार व्यक्त किया. जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के प्रयासों से आज स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल पा रही है. इन उत्पादों में एक बड़ा हिस्सा उद्यान सेक्टर से जुड़े उत्पादों का भी है. बता दें, कि नैनीताल में एक और PMFME स्टोर का उद्घाटन किया गया है. इसके अलावा चारधाम यात्रा रूट पर उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को उत्तराखंड के प्रोसेस्ड उत्पादों के अलावा ऑर्गेनिक मशरूम, शहद और दालें इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में कुल 12 आउटलेट खोले गये हैं. इनमें से 2 देहरादून में, 2 टिहरी में, 2 रुद्रप्रयाग में, 2 चमोली में, 2 उत्तरकाशी में आउटलेट खोले गए हैं. पौड़ी, हरिद्वार में एक एक आउटलेट खोले गये हैं.