बागेश्वर: नगर निकायों में शामिल नए इलाकों को 10 साल तक कमर्शियल टैक्स से छूट देने के सरकार के फैसले के लोगों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि सरकार ने टैक्स में छूट देकर उन्हें राहत दी है। अब पालिका को क्षेत्र के विकास में ध्यान देना चाहिए। जो क्षेत्र पालिका में शामिल हुए हैं, उनके हालात अभी भी गांव जैसे हैं। न नालियां बनी हैं न रास्ते ही बन पाए हैं। स्ट्रीट लाइटों की भी पर्याप्त व्यवस्था अभी नहीं हो पाई है। मालूम हो कि तीन साल पहले बिलौना, मंडलसेरा, कठायतबाड़ा और मजियाखेत, कफलखेत क्षेत्र गांव से कटकर नगर पालिका में शामिल हुआ। तब सात वार्ड थे अब 11 वार्ड हो गए हैं। अब सरकार ने इन नये क्षेत्र को दस साल तक कमर्शियल टैक्स से दूर रखने का आदेश पारित कर दिया है। हालांकि सरकार ने पहले यह निर्णय लिया था, अब इसके आदेश हो गए हैं।