रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के चिकित्सालयों में डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को देखते हुए जखोली ब्लॉक के चिकित्सालयों से अन्यत्र अटैच किए गए चिकित्सकों की मूल केंद्रों में तैनाती को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने सीएमओ से भेंट की। इस मामले में उन्हे पत्र भी सौंपा गया । ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि यदि इस सम्सया का शीघ्र ही निस्तारण नही किया तो आंदोलन के लिए लोग बाध्य हो जाएंगे।