Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 5:14 pm IST


बिजली के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध, फूंका राज्य सरकार का पुतला


हल्द्वानी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य में बिजली के लगातार बढ़ रहे दामो के विरोध में नारेबाजी की प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अब राज्य नाम मात्र का ऊर्जा प्रदेश रह गया है, 
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल  छिमवाल ने कहा कि यह सरकार आम लोगों की समस्याओं को दरकिनार करने वाली सरकार है। एक साल में बिजली  तीन तीन बार दाम बढ़ाए जाते हैं, और आम जनता को इसके महंगाई के बोझ तले दबाया जाता है । इस बार भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन कर सरकार को चेतावनी दी है कि आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए बिजली के बढ़े हुए दामों को वापस लिया जाना चाहिए और ऊर्जा प्रदेश में बिजली और भी सस्ती होनी चाहिए ।