Read in App


• Mon, 29 Jul 2024 10:58 am IST


सावन का दूसरा सोमवार आज, हरिद्वार के तमाम मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


आज सावन का दूसरा सोमवार है. देश के साथ ही हरिद्वार के तमाम मंदिरों में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए उमड़ रहे हैं. हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर समेत तमाम शिवालयों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. जबकि भगवान शिव की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार में दिखाई दिए और अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए. मान्यता है सावन में दक्षेश्वर महादेव की सच्चे मन से उपासना करने से हर मुराद पूरी होती है.दक्षेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी स्वामी विशेश्वर पुरी का कहना है कि सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना का खास महत्व माना जाता है. क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव को काफी पसंद होता है. कहा जाता है कि सावन में वह भी सोमवार के दिन जलाभिषेक करने से भगवान शिव भक्तों पर जल्द प्रसन्न होते हैं. कनखल में भगवान शंकर का ससुराल है यहां हर सोमवार को गंगा जल, दूध, दही, शहद, बुरा, धतूरा, घी आदि से अभिषेक करने का महत्व है.