Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 5:19 pm IST


शहीद सम्मान यात्रा में शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित


स्याल्दे (अल्मोड़ा)। शहीद सम्मान यात्रा के तहत ब्लॉक सभागार में सोमवार को स्याल्दे और सल्ट क्षेत्र के 12 शहीद परिवारों को शौर्य सम्मान दिया गया। क्षेत्रीय विधायक महेश जीना और जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्नल योगेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्याल्दे क्षेत्र के छह और सल्ट क्षेत्र के छह शहीद परिवारों को शौर्य सम्मान के रूप में ताम पत्र और शॉल भेंट किए गए। इसमें स्याल्दे क्षेत्र के शहीद श्याम लाल वर्मा, शेर सिंह रावत, भवानी दत्त, सूबेदार गोविंद सिंह, राजेंद्र सिंह, दौलत सिंह और सल्ट क्षेत्र के शहीद कुंवर सिंह, सैयद उमराव, मनीराम, केशवानंद, गोपाल सिंह और रघुनाथ सिंह के परिजन शामिल थे। कर्नल योगेंद्र कुमार ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में 159 शहीद, 9700 सैनिक और करीब चार हजार वीरांगनाएं हैं। इधर, विधायक जीना ने सभी शहीद परिवारों को आश्वासन दिया किया कि वे उनकी सेवा और सम्मान के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। कार्यक्रम में कर्नल विजय सिंह, मदन सिंह कैड़ा, राजेंद्र अधिकारी, यूसीएफ के निदेशक हृदयेश मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज मेहरा, जसवंत सिंह, दीपक कुमार, खीमानंद आदि थे