Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Feb 2022 2:02 pm IST

नेशनल

पंजाब में बोले पीएम मोदी


पठानकोट रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम फतेह रैली कर रहे हैं। अपने गुरुओं व संतों की वाणी पर चलकर ही 21वीं सदी का नवां पंजाब बनाएंगे। हम हंसता पंजाब, बसदा पंजाब, नचदा पंजाब, चडदा पंजाब बनाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का हौसला और जोश 20 तारीख को भाजपा और एनडीए की जीत तय कर देगा। पीएम ने लोगों से कहा कि आपके दमखम में मुझे विजयी नजर आ रही है। यह धरती हरमंदिर साहिब और करतारपुर की है। पंजाब की धरती से सभी गुरुओं को नमन करता हूं।उन्होंने कहा कि आज संत रविदास जी की जयंती है। यहां आने से पहले मैं दिल्ली में गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर से आशीर्वाद लेकर आया हूं। पंजाब से बड़ी संख्या में लाखों श्रद्धालु उनकी जन्मस्थली बनारस गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब के श्रद्धालुओं के लिए जितना मैं और योगी जी कर सकते थे, वह किया है। रेलवे ने दो विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं। बनारस के सांसद के नाते यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं आपकी सेवा करूं। आपको जरूरी सुविधाएं मिले। काशी में संत रविदास मंदिर में हमने बहुत बड़ा लंगर हाल श्रद्धालुओं को समर्पित किया। पीएम मोदी ने सभी लोगों को संत रविदास जी की जयंती की अनेक-अनेक शुभकामनाएं दी। साथ ही  उन्होंने वाल्मीकि समाज के संतों को भी नमन किया।