Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Dec 2021 9:16 am IST


अतिथि शिक्षकों को रियायत के खिलाफ खोला मोर्चा


अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न मानने के कैबिनेट फैसले के खिलाफ शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया। रविवार को बद्रीपुर में आयोजित संघ की आपात बैठक इस मुद़दे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलकर वस्तुस्थिति स्पष्ट कराने का निर्णय किया गया। जल्द ही संघ का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलेगा। संघ ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न माना गया तो संघ इस फैसले के लिए हाईकोर्ट में केस दायर करेगा। संघ के निवर्तमान अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अतिथि शिक्षकों का मुद्दा छाया रहा। डिमरी, गढ़वाल मंडल अध्यख रविंद्र राणा ने कहा कि छह दिसंबर को हुई कैबिनेट के फैसलों की मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि अतिथि शिक्षकों को उनके गृ़ह जनपद में तैनाती दी जाएगी।