Read in App

Surinder Singh
• Tue, 27 Apr 2021 4:58 pm IST


सरकार करे बैड आईसीयू वेंटिलेटर व रेमेडीसीवीर इंजेक्शन का प्रबंध : कांग्रेस



 उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्थापित राज्य स्तर व जिला स्तर पर कोविड19 कंट्रोल रूम के प्रभारियों की वर्चुअल बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई। प्रदेश कण्ट्रोल रूम प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि एआईसीसी द्वारा कण्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश मिलते ही पीसीसी अध्यक्ष ने उनको राज्य में एक प्रदेश स्तरीय व हर जनपद में जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए थे और 19 अप्रैल को ही उन्होंने प्रदेश मुख्यालय में राज्य स्तरीय व सभी संगठनात्मक 26 जनपदों में जिला कण्ट्रोल रूम स्थापित कर दिए थे जो उसी दिन से कार्य कर रहे हैं।

धस्माना ने कहा कि उनको रोज़ सैकड़ों काल आ रहे हैं और अधिकांश लोगों की मांग बैड आईसीयू वेंटिलेटर ऑक्सीजन व रेमिडिसेर इंजेशन की ही होती है। उन्होंने कहा कि रोजाना वे हस्पतालों में बैड आईसीयू की उपलब्धता का अपडेट ले कर व ऑक्सीजन व रेमिडिसेर की उपलब्धता की स्थितियों के अनुसार लोगों को यथा संभव सहायता पहुंचने की कोशिश करते हैं।