शहर में अमृत योजना के तहत डाली गई पानी और सीवर की लाइन शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गई है। योजना के तहत शहर में जगह-जगह सड़क को काटकर पाइप लाइन और सीवर लाइन डाल तो दी गई है। लेकिन संस्था मार्ग को दुरुस्त करना भूल गई ।है जिससे सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। संस्था सड़क को डामरीकरण करने का जहमत तक नहीं उठा रही है। वहीं इस मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि इस मामले को लेकर उनके पास भी शिकायत आ चुकी है। कार्यदायी संस्था को नोटिस भी भेजा गया है। अगर सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो मुकदमा दर्ज और कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।