DevBhoomi Insider Desk • Sat, 5 Mar 2022 10:00 pm IST
तुंगनाथ मंदिर में जमी पांच फीट से अधिक बर्फ, लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैलानी
तृतीय केदार के रूप में प्रसिद्ध तुंगनाथ मंदिर इन दिनों बर्फ से ढका हुआ है. मंदिर के आगे के हिस्से में पांच फीट से अधिक तक बर्फ जमी है. भले ही इन दिनों भक्तों के लिए मंदिर के कपाट बंद हों, लेकिन बर्फबारी का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में भक्त यहां पहुंच रहे हैं. तुंगनाथ धाम में हर दिन दोपहर बाद जमकर बर्फबारी हो रही है और दूसरी सुबह चटक धूप खिलने के बाद यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा है. बता दें, तुंगनाथ मंदिर 12 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर है. यहां भगवान शिव की भुजाओं की पूजा होती है. पंच केदारों में इस धाम को तीसरे केदार के रूप में पूजा जाता है. शीतकाल में तुंगनाथ के भी कपाट बंद हो जाते हैं. भक्तों की आवाजाही रुक जाती है लेकिन शीतकाल में बर्फबारी के बाद भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं.