स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जिले में कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं। जबकि सभी सात मरीज हरिद्वार शहर में ही मिले हैं। जबकि जिले के अन्य क्षेत्रों में मरीजों की संख्या शून्य है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी। शुक्रवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जिले में कुल सात मरीज मिले हैं। जिले में मिले कोरोना के सभी सात मरीज हरिद्वार शहर के हैं। जबकि रुड़की, बहादराबाद भगवानपुर लक्सर खानपुर और नारसन में कोरोना का एक भी मरीज शुक्रवार को नहीं मिला है।