Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 May 2023 12:33 pm IST


अंबाला से चंडीगढ़ तक राहुल गांधी ने की ट्रक यात्रा, सुनी ड्राइवर्स के ‘मन की बात’


चंडीगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार रात अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया। वे दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल ने इस दौरान ट्रक ड्राइवर्स से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं।


राहुल गांधी ने ट्रक को सुबह 5:30 बजे अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया और फिर गुरुद्वारे में माथा टेका। इसके बाद उन्होंने कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी बात की। गुरुद्वारे में उन्होंने लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया। उनके सफर का एक वीडियो कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।


शिमला में मां सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे 

कांग्रेस पार्टी ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया है कि भारत की सड़कों पर लगभग 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं। इन सभी लोगों की अपनी समस्याएं हैं। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर्स की मन की बात सुनने का काम किया है। दरअसल, भारी वाहनों और ट्रकों को चलाने वाले इन ड्राइवर्स को रातभर काम करना पड़ता है। इस दौरान कई परेशानियां होती हैं, जिन्हें जानने के लिए ही राहुल इनके बीच पहुंचे। बता दें कि राहुल शिमला में मां सोनिया गांधी से मिलने के लिए पहुंचे हैं, जो इन दिनों शिमला में प्रियंका गांधी के फार्म हाउस में रह रही हैं।