बागेश्वर: नगर में फड़ लगाकर आयुर्वेदिक दवा के नाम पर व्यवसाय करने वालों पर रोक की मांग की है। इस पर व्यापार मंडल ने नाराजगी जताई है। व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण की संभावित लहर के चलते बाहरी क्षेत्रों से आ रहे फड़ व्यावसायियों को व्यापार करने से रोकने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी, अनिल कार्की, बबलू जोशी, महिपाल भरड़ा ने फड़ लगाकर उपचार के नाम पर ठगी करने वाले ऐसे फड़ व्यवसायियों को नगर में व्यवसाय करने से रोकने की मांग की। वही पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है।अभियान चलाकर नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।