Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Jun 2022 12:30 pm IST


अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी पर्यटकों की कार, पांच घायल


टिहरी: उत्तरकाशी से रोहतक (हरियाणा) लौट रहे पर्यटकों की कार यहां पीटीसी के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को खतरे से बाहर बताया गया है।उप निरीक्षक दीपिका तिवारी ने बताया कि बुधवार अपराह्न करीब ढाई बजे यहां पीटीसी बाईपास तिराहे पर कार सड़क पर पलटने की सूचना मिली। तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से कार के अंदर से सुमन (49) पत्नी वीरेंद्र निवासी हाउस नंबर 1180 एक्सटेंशन सेक्टर चार रोहतक हरियाणा, तेजस (14) पुत्र सुखवीर कमल कालोनी रोहतक, मंजू (40) पत्नी रोहताश सेक्टर तीन रोहतक, जय पन्नू (16) पुत्र रोहताश और चालक रोहताश (50) पुत्र प्रेम पन्नू सेक्टर तीन रोहतक हरियाणा को नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि सभी लोग चोटिल हुए हैं। सभी लोगों को अस्पताल से जल्द छुट्टी देने की बात कही गई है। उपनिरीक्षक ने बताया तेज गति से चल रही कार नियंत्रित नहीं होने के कारण मोड़ पर पलट गई।