Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 11:23 am IST


खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन , शामिल हुए 150 प्रतिभागी


देहरादून/हरिद्वार  : बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने बुधवार को ग्राम रतनपुर जिला-हरिद्वार में एसबीडीए ट्रस्ट रहमतपुर के अध्यक्ष सीम अहमद जिला-हरिद्वार के सहयोग से उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया . एमडीटीसी के  शरद मधुकर कार्यपालक (प्रशिक्षण) ने प्रशिक्षण केन्द्र एवं  राजेश कुमार ओएस द्वारा संचालित प्रशिक्षण आयोजित किया। डी. (पूर्व वरिष्ठ कार्यकारी प्रशिक्षण) ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चलाए जा रहे पीएमईजीपी और अन्य कार्यक्रमों की पूरी जानकारी दी और लोगों को प्रशिक्षण लेकर लघु उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया. बता दें, कि इस कार्यक्रम में 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।