नारायणबगड़-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर सीमा सड़क संगठन के द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान मौणा व नलगांव के बीच में गुरुवार को बहुत बड़े बोल्डर आने से कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। इस जाम में कई बारातें फंसी रही।गुरुवार को नारायणबगड़-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर बीआरओ के द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान मौणा छीड़ा के समीप बहुत बड़े बोल्डर सड़क पर आ जाने से घंटों जाम लगा रहा। वहीं शादी का सीजन होने के कारण जाम में कई बारातें फंसी रहीं। जाम नहीं खुलने से जहां कई बाराती वापस चले आए वहीं दूल्हे ने अपने साथियों के साथ वापस नारायणबगड़ जाकर नारायणबगड़ परखाल कफारतीर से नलगांव का रुख किया। वहीं कई बाराती लौट कर वापस आ गए। बोल्डर बहुत बड़ा होने के कारण उनको हटाया जाना कठिन था।