पिथौरागढ़। जाजरदेवल के विजय प्रकाश जोशी ने 30 सेकेंड में 100 बार चुटकी बजाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है।
जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में तैनात योग शिक्षक विजय प्रकाश जोशी ने तीन उंगलियों का प्रयोग करते हुए 30 सेकेेंड में 100 बार चुटकी बजाने का रिकॉर्ड बनाया है।
उन्होंने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज योग में सबसे कम समय में सबसे अधिक बार सूर्य नमस्कार करने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है।
विजय ने एक मिनट में 22 बार सूर्य नमस्कार किया जबकि पुराना रिकॉर्ड एक मिनट में 17 बार का है। विजय का कहना है कि वह लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना चाहते हैं।