कुमाऊं मंडल अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले से सामने आ रही है. बीते दिनों भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से उधम सिंह नगर के कई सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी मांगी गई. उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के अपराधी कुमाऊं मंडल में आकर अपनी शरण स्थली बना रहे हैं. ऐसे में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि बाहर से आने वाले अपराधियों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा. बाहरी अपराधियों के संबंध में उत्तराखंड पुलिस जानकारी जुटा रही है.
गौर हो कि बीती 2 नवंबर की रात को कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे राजीव वर्मा की कार पर कुछ बदमाशों ने रंगदारी न देने पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग के मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी और रमन कपूर पुलिस के पकड़ से अभी भी बाहर हैं. पुलिस ने इन पर ₹25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस की कई टीमें उन्हें पकड़ने के लिए धरपकड़ में जुटी है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.